ETV Bharat / state

बाड़मेर के बालोतरा में बरसाती नाले में धंसी बस...मची अफरा-तफरी - राजस्थान न्यूज

बालोतरा से बाड़मेर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस अचानक औद्योगिक इकाइयों और बरसाती पानी के नाले में धंस गई. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

barmer news rajasthan news
नाले में धंसी बाड़मेर रोडवेज की बस
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 11:01 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). शहर से बाड़मेर की तरफ जाने के लिए बाइपास होकर निकलने वाले सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस अचानक औद्योगिक इकाइयों और बरसाती पानी के नाले में धंस गई. जिससे बस में बैठे लोगों अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

नाले में धंसी बाड़मेर रोडवेज की बस

बस के नाले में गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. साथ ही लोग बस का वीडियो भी बनाने लगे. जिसमें बस चालक के शराब पीए होने की बात को साफ सुना जा सकता है. हालांकि, गनीमत रही कि बस सामने खड़े हाई वोल्टेज विद्युत पोल से नहीं टरकाई. वरना इस हादसे में काफी बड़ा नुकसान हो सकता था.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार KW विद्युत लाइन का तार गिरने से स्कूटी सवार की मौत

हादसे दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसी जगह आए दिन हादसे होते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी इसी नाले में ट्रैक्टर गिरा था. वहीं, लोगों ने बताया कि सड़क पर बना नाला कई बड़े हादसों को न्योता देता नजर आ रहा है. नाले से हो रही समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते बीच सड़क मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). शहर से बाड़मेर की तरफ जाने के लिए बाइपास होकर निकलने वाले सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस अचानक औद्योगिक इकाइयों और बरसाती पानी के नाले में धंस गई. जिससे बस में बैठे लोगों अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

नाले में धंसी बाड़मेर रोडवेज की बस

बस के नाले में गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. साथ ही लोग बस का वीडियो भी बनाने लगे. जिसमें बस चालक के शराब पीए होने की बात को साफ सुना जा सकता है. हालांकि, गनीमत रही कि बस सामने खड़े हाई वोल्टेज विद्युत पोल से नहीं टरकाई. वरना इस हादसे में काफी बड़ा नुकसान हो सकता था.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार KW विद्युत लाइन का तार गिरने से स्कूटी सवार की मौत

हादसे दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसी जगह आए दिन हादसे होते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी इसी नाले में ट्रैक्टर गिरा था. वहीं, लोगों ने बताया कि सड़क पर बना नाला कई बड़े हादसों को न्योता देता नजर आ रहा है. नाले से हो रही समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते बीच सड़क मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.