ETV Bharat / state

बाड़मेर : जेठ ने घर पर कब्जा कर महिला को किया बेदखल, SP से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:00 PM IST

जिले में रहने वाली एक महिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास पर उसके जेठ ने कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बेदखल भी कर दिया.

brother in law captured the house ,  plead for justice in front of barmer sp
पीड़ित महिला...

बाड़मेर. मोदी सरकार के 2022 तक सबको पक्के घर दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत कई गरीब परिवारों को पक्के घर का सपना साकार हो सका, लेकिन जिले में रहने वाली एक महिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास पर उसके जेठ ने कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बेदखल भी कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पीड़िता ने बायतु थाने में मामला दर्ज कराया है...

पीड़िता ने बायतु थाने में मामला दर्ज कराया है. एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने मंगलवार को एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपाकर न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर एसपी आनंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म: मामला वापस नहीं लेने पर गांव से किया बेदखल, जंगल में रहने को मजबूर पीड़िता और परिजन

जानकारी के अनुसार, महिला के जेठ ने उसके मकान पर कब्जा कर उसको घर से बेदखल कर दिया. महिला ने इसे लेकर बायतु थाने में मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन 1 महीने का समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें: बाड़मेरः बेटे ने मां के साथ मारपीट कर घर से निकाला

पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान पर उसके जेठ ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीते 1 महीने से खुले आसमान के तले रह रहे हैं. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बायतु थाने में मामला दर्ज है. जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. मोदी सरकार के 2022 तक सबको पक्के घर दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत कई गरीब परिवारों को पक्के घर का सपना साकार हो सका, लेकिन जिले में रहने वाली एक महिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास पर उसके जेठ ने कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बेदखल भी कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पीड़िता ने बायतु थाने में मामला दर्ज कराया है...

पीड़िता ने बायतु थाने में मामला दर्ज कराया है. एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने मंगलवार को एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपाकर न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर एसपी आनंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म: मामला वापस नहीं लेने पर गांव से किया बेदखल, जंगल में रहने को मजबूर पीड़िता और परिजन

जानकारी के अनुसार, महिला के जेठ ने उसके मकान पर कब्जा कर उसको घर से बेदखल कर दिया. महिला ने इसे लेकर बायतु थाने में मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन 1 महीने का समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें: बाड़मेरः बेटे ने मां के साथ मारपीट कर घर से निकाला

पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान पर उसके जेठ ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीते 1 महीने से खुले आसमान के तले रह रहे हैं. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बायतु थाने में मामला दर्ज है. जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.