सिवाना (बाड़मेर). बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा रविवार को सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहे. कलेक्टर ने सिवाना उपखंड कार्यालय का जायजा लेकर रेवेन्यू संबंधित मामलों की सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान से जानकारी ली. साथ ही समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय पर आए पीड़ित ग्रामीणों से वार्तालाप कर समस्या समाधान करवाने की बात कही. वहीं इस मौके पर उपखंड कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर की ओर से वृक्षारोपण भी किया गया.
मीडिया से बातचीत में सिवाना क्षेत्र के अचानक दौरे को लेकर बताया कि 16 जनवरी को कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन को लेकर बनाए गए सेंटरों का जायजा लिया. सिवाना के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कलेक्टर ने सिवाना सीएससी अधिकारी प्रभारी डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा से टीकाकरण को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर सिवाना प्रधान मुकनसिंह सिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की मुख्यमंत्री गहलोत ने की निंदा, ट्वीट कर कहा- किसके दबाव में है भाजपा सरकार
सिवाना पहुंचे जिला कलेक्टर ने मीडिया से वार्तालाप में बताया कि जिले की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने को लेकर समय-समय पर आना होता है. सिवाना के अचानक दौरे को लेकर बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 की वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, उसकी व्यवस्थाओं की जांच के साथ ही एसडीओ ऑफिस में रेवेन्यू मामलों की जानकारी ली.