बाड़मेर. मोदी सरकार के 2.0 के 1 वर्ष की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर भाजपा प्रदेशभर में 8 जून से 15 जून तक बूथ संपर्क अभियान चला रही है. जिसके तहत बाड़मेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सदर बाजार में व्यापारियों को मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का पत्र वितरित किया. इसके साथ ही उन्होंने मास्क भी वितरित किए.
भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 8 जून से 15 जून तक सभी बूथों पर चलेगा.
पढ़ेंः टूटी 165 साल पुरानी परंपरा...भगवान जगन्नाथ नहीं करेंगे रथ यात्रा
इसके तहत कोरोना महामारी के दौरान जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नियमों की पालना करते हुए दो-चार कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर पत्रक हर घर जाकर दिया जा रहा है. साथ ही मोदी सरकार द्वारा किए गए 1 वर्ष में कार्यों की उपलब्धियों को भी बताया जा रहा है.
भाजपा कार्यकर्ता रमेश सिंह इंदा ने बताया कि शनिवार को शहर के सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर, गांधी चौक सहित कई मुख्य बाजारों में दुकानदारों को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी उपलब्धियों का पत्र वितरित किया गया है. इस दौरान भाजपा के बूथ संपर्क प्रभारी भेराराम देवासी, नरपत सिंह धारा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.