सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना कस्बे में रविवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में तीनों मंडलों की सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गत दो साल से प्रदेश की आम जनता कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों से दु:खी है. कानून नाम की चीज नहीं बची है, आए दिन हत्याए लूट, बलात्कार, जैसे जघन्य अपराध खुले आम हो रहे हैं.
आम जन में भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही कहा कि आमजन को आवश्यक सुविधाओं के तहत विधुत, पेयजल, चिकित्सा, सड़कों, कार्यालयों में रिक्त पदों जैसी समस्याओं से आम जन को जूझना पड़ रहा सहित कई मुद्दों पर बोलते हुए कांग्रेस सरकार पर विधायक ने आरोप लगाया हैं.
इस दौरान दोपहर बाद रैली के रुप में भाजपा कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन स्थानीय उपखंड कार्यालय के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश श्रीमाली को सौंपा.
पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस हमेशा से ST-SC और माइनॉरिटी के लिए हिमायती रही है: विधायक मुरारी लाल मीणा
ज्ञापन में मुख्य रूप से सिवाना उपखंड के 101 गांवों में तत्काल प्रभाव से पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना का बन्द पड़ा कार्य शुरू करवाकर पेयजल उपलब्ध कराने, विधुत बिलों में थोपे गए अतिरिक्त चार्ज को हटाने व किसानों के कृषि कनेक्शन के तहत मनमाने ढंग से बढ़ाए गए विधुत लोड को वापिस लेने, चिकित्सकों के रिक्त पद भरने, गांवो में चिकित्सा सेवा का विस्तार करने, खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण करवाने और अभावग्रस्त गांवों ढाणियों को डामर सडक़ से जोड़ने की मांग की.
इस मौके पर सिवाना मंडल अध्यक्ष नगसिह राजपुरोहित, पादरू मण्डल अध्यक्ष सुरताराम देवासी, समदडी मण्डल अध्यक्ष पारसमल प्रजापत सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद थे.