बाड़मेर. प्रदेश की गहलोत सरकार जहां अपने एक साल के कार्यकाल को गुड गवर्नेंस बताते हुए जश्न मना रही है. वहीं भाजपा प्रदेश भर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार को घेरा जा रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने बताया, कि प्रदेश की गहलोत सरकार का एक साल पूरा हो गया है. लेकिन सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किया किसानों के संपूर्ण कर्जमाफी का पहला वादा ही आज तक पूरा नहीं किया. वहीं किसानों को सहकारी बैंकों से फसली ऋण तक प्रदान नहीं किया गया. इसके साथ ही युवाओं को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जो आजतक किसी को नहीं मिले हैं.
पढ़ें- स्पेशल: गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर बाड़मेर के लोगों से खास बातचीत
उन्होंने बताया, कि इसके साथ ही पंचायत पुनर्गठन पर अपनी मनमर्जी से अनियमितता करते हुए बिल्कुल ही गलत तरीके से पुनर्गठन किया गया, जो सरासर जनता के साथ अन्याय है. जनता की आपत्तियों को भी दरकिनार किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि प्रदेश में अपराध दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं. कानून व्यवस्था को लेकर ये सरकार निकम्मी साबित हो रही है.