जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत इन दिनों कार्रवाई तेज कर दी है. इसी सिलसिले में जम्मू में एक कॉस्टेबल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन और नकद रुपये बरामद किए गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार 12 नवंबर को विश्वसनीय सूचना मिली कि जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एक कांस्टेबल कथित तौर पर नशीले पदार्थों की बिक्री में शामिल है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीएमसी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने जीएमसी के शवगृह के पास कॉस्टेबल को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 15 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ और 9,000 रुपये नकद बरामद किए गए. पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसकी पहचान कांस्टेबल मोहम्मद मुख्तियार के रूप में हुई. उसके खिलाफ बख्शी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया और जांच जारी है. वह मूल रूप से उधमपुर जिले के गेलोटी का रहने वाला है और जम्मू के रख रायपुरा इलाके में रह रहा था. यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता बेली चरना ने बुधवार को दी.
मुख्तियार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. ड्रग्स मामले को लेकर इस सप्ताह यह तीसरी गिरफ्तारी है. कुछ दिन पहले ही 6 नवंबर को कांस्टेबल परवेज इकबाल को उसकी दो पत्नियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने प्रेस बयान में कहा कि कांस्टेबल मुख्तियार और कांस्टेबल इकबाल की गिरफ्तारी क्षेत्र के युवाओं को ड्रग्स के सेवन से बचाने के लिए जम्मू पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.