बाड़मेर. जिले में जिला परिषद नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसमें बीजेपी के वार्ड संख्या 13 से उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा का फॉर्म खारिज हो गया है. बाड़मेर बीजेपी की ओर से कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि विधायक मेवाराम जैन के कहने पर बाड़मेर प्रशासन ने जानबूझकर जिला परिषद बीजेपी के उम्मीदवार वार्ड संख्या 13 से नरसिंह कड़वासरा का फॉर्म खारिज कर दिया है.
जबकि फॉर्म में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं है, इसके बावजूद फॉर्म खारिज कर दिया. जिसके बाद कलेक्ट्रेट में एक बार जबरदस्त तरीके से माहौल गहमागहमी का मादौल हो गया है. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा से बीजेपी के नेताओं ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि यह लोकतंत्र की हत्या है. इस दौरान बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा ने जमकर स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ नारेबाजी की और विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाएं.
बीजेपी उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा ने बताया कि स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के दबाव के चलते नामांकन पर्चा खारिज किया गया है. जबकि किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं है. यह बात प्रशासन भी मान रहा है लेकिन पिछले चुनाव में भरे गए फॉर्म जानकारी के आधार पर इस फॉर्म को खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और साजिश पूर्ण तरीके से मेरे फॉर्म को खारिज किया गया है.
पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच हेरिटेज नगर निगम में पूरा हुआ मतदान, मोबाइल और पेन तक पर पाबंदी
उन्होंने कहा कि मेरा फॉर्म खारिज करवाया लेकिन मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता इस बार किसी भी तरीके से जिला परिषद के सभी बीजेपी उम्मीदवार जीतकर भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है. इसी बात को लेकर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन को डर था इसलिए मेरा फॉर्म खारिज करवाया है. गौरतलब है कि नरसिंह कड़वासरा निवर्तमान में जिला परिषद सदस्य है 5 सालों से लगातार जिला परिषद की बैठक में नरसिंह कड़वासरा ने कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ थे और विधायक मेवाराम जैन के धुर विरोधी माने जाते हैं.