बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद में सभापति द्वारा जन भावना के विरोध में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय नंद किशोर खत्री की मूर्ति स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस तरह के आरोपो को लेकर भाजपा ने शनिवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि प्रतिमा नही लगाने को लेकर बालोतरा क्षेत्र में अनेक समाज एवं सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन दिया है. अंबेडकर सेवा समिति द्वारा पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जा रहा हैं. ज्ञापन में जानकारी देते हुए कहा कि मालूम पड़ रहा है की 28 जुलाई को अंबेडकर सेवा समिति द्वारा एक बड़ा आंदोलन भी किया जा रहा है.
भाजपा शहर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिलाध्यक्ष महेश जी चौहान, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप शहर के वातावरण को शांतिप्रिय बनाने के लिए अपील की गई है. उन्होंने कहा कि बालोतरा की जनता अमन व शांतिप्रिय है.
यह भी पढ़ें:बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस: NDRF ने 117 लोगों को बचाया
उन्होंने कहा पिछले 10 दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ हैं. शहर के वातावरण को किसी भी प्रकार से कोई क्षति न पहुंचे उसके लिए उन्होंने मांग की है कि दोनों पक्षों को एक जाजम पर लाते हुए आपसी सौहार्द को कायम करवाएं.
यह भी पढ़ें: सीकर : गोवटी में तीसरे दिन भी बचाव दल के हाथ खाली, नहीं मिला दिनेश
दरअसल मामला यह है कि नगर परिषद के दूसरे उद्यान में पूर्व पालिकाध्यक्ष नंद किशोर खत्री की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. अंबेडकर सेवा समिति द्वारा जिसका विरोध किया जा रहा है कि इस परिसर में बाबा साहब के अलावा किसी अन्य की प्रतिमा नहीं लगाई जाए.
इसी विरोध के चलते लोग लगातार दसवें दिन भी धरने पर बैठे हैं. रविवार को बड़ा आंदोलन भी होने की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरा पक्ष मूर्ति लगाने के पक्ष में हैं. और उनका कहना है कि 26 वर्षों तक नगरपालिका को चलातें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खत्री ने अपने कार्यकाल में नगरपालिका को सबसे धनी नगरपालिका बनवाया था.