बाड़मेर. शहर के सरकार के मुखिया नवनिर्वाचित सभापति दिलीप उर्फ दीपक माली और उपसभापति सुरतान सिंह देवड़ा शपथ समारोह के बाद मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हो गए. शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनिर्वाचित सभी सभापति और उपसभापति का स्वागत समारोह आयोजित होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी की बैठक लेंगे.
नवनिर्वाचित सभापति दिलीप माली ने बताया कि कांग्रेस कमेटी जयपुर से उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली कि शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी की बैठक लेंगे. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सभापति और उपसभापति का स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बाड़मेर में सीवरेज व्यवस्था को ठीक करने को लेकर बजट स्वीकृत कराने के मुद्दे को रखेंगे. इसके साथ ही पिछले काफी समय से लोगों को पट्टे जारी नहीं हुई. इसलिए उनके लिए विशेष कैंप लगाकर पट्टे जारी करवाने को लेकर भी अपनी बात रखेंगे.
यह भी पढे़ं. बाड़मेर में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद सभी पार्षदों से मिले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, चुनाव संबंधी ली जानकारी
उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं उपसभापति सुरतान सिंह ने कहा कि बाड़मेर शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने को लेकर काम करेंगे. सिंह ने कहा कि असली खुशी तो तब होगी जब आम आदमी कहेगा वाकई नगर परिषद में कोई बोर्ड बना है. आम आदमी का काम हुआ है, तब जाकर असली खुशी महसूस होगी.