बाड़मेर. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा बाड़मेर के सदस्यों ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर बुधवार को जिला महिला प्रतिनिधि विमला चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रतनू को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.
बता दें कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा के बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार बुधवार को बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया गया.
पढ़ेंः बाड़मेरः जीवन कौशल विकास बाल मेले का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया भाग
वहीं ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि राज्य सरकार से लंबित मांगों के निराकरण के लिए समय-समय पर निवेदन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू को एक 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया है. इन मांगों में वेतन विसंगति पदोन्नति और समायोजन ग्रेड पे समेत कुल 11 मांगे हैं. इस दौरान स्वरूप सिंह मारवाड़ी, गिरधर सिंह, नरपत सिंह, भीखाराम चौधरी, उम्मेदराम, बृजवाल, चेलाराम, मोतीराम जांगिड़, सम्पत दान, रुकमा चौधरी, तेज प्रकाश चौधरी सहित कई विकास अधिकारी उपस्थित रहे.