बाड़मेर. राजस्थान में बाड़मेर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी (raid in spa center) की कार्रवाई करते हुए चार युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर वेश्यावृत्ति में लिप्त होने का आरोप है. पिछले कुछ महीनों से लगातार बाड़मेर जिले में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थी. इसके चलते बाड़मेर पुलिस ने स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने पीटा एक्ट (Police action under peeta act) के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर पुलिस (barmer police action) को यह सूचना मिली कि उत्तरलाई रोड पर हर्बल स्पा सेंटर पर आनैतिक काम किए जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने डमी कैंडिडेट भेजकर सूचना की तस्दीक करवाई. उसके बाद बाड़मेर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर कार्रवाई की.
पढ़ें. कोटा में 6 अपराधी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूट की रच रहे थे साजिश...पहले से दर्ज हैं 60 से ज्यादा मामले
बाड़मेर उप अधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पांच युवकों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
कुछ समय से बाड़मेर जिले में स्पा सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके बाद लगातार इस तरीके की खबरें आ रहीं थीं कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध काम करवाया जाता है. ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर शुरू हो गए हैं जहां पर इस तरीके का काम करवाया जाता है.