बाड़मेर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीआरपीएफ के फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल करने वाले दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सेना की खुफिया जानकारी के बाद नाकाबंदी करके युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं और इनके पास से पुलिस ने सीआरपीएफ का फर्जी आईडी कार्ड और एक वाहन भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बाड़मेर सदर पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान गुजरात के बनासकांठा जिले के दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल नाके पर सीआरपीएफ के फर्जी आईडी कार्ड के जरिए धौंस दिखाकर टोल फ्री करने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान सेना की खुफिया एजेंसी की टीम को दोनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने बाड़मेर पुलिस इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: पराठे का ठेला लगाने वाले पर कार्रवाई...छह लाख के नकली नोट बरामद
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सीआरपीएफ के फर्जी कार्ड का कहां-कहां किस स्तर पर मिसयूज किया गया, इसकी जानकारी जुटा रही है. सदर थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी जाकिर अली ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी. पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है. अभी तक की पूछताछ में इतना ही सामने आया है कि आरोपी टोल फ्री करवाने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करते थे.
आपको बता दे कि फर्जी आईडी कार्ड का मामला बाड़मेर में कुछ दिन पहले भी सामने आया था. जिसमें सेना की खुफिया एजेंसी की सूचना पर कांस्टेबल के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ऐसे में सरहदी जिले में बार-बार इस तरह के फर्जी आईडी कार्ड की गतिविधियों कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में हैं. हालांकि खुफिया एजेंसी और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हैं.