ETV Bharat / state

बाड़मेर: एक बार फिर ममता हुई शर्मसार, जिला अस्पताल के पालना गृह में छोड़ गए मासूम - बाड़मेर न्यूज

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बातें हम और आप लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं, लेकिन अक्सर ऐसी खबरें सामने आ जाती है. जिन्हें सुनकर लगता है कि ऐसा बेटियों के साथ ही क्यों होता है. 9 महीने जिस मां की कोख में रही, उसी कोख से इस दुनिया में आंख खोलने के चंद घंटों बाद ममता का समंदर मानो सुकसा गया. ऐसे में बाड़मेर में एक बार फिर एक मां अपने बच्चे को छोड़कर चली गई.

जिला अस्पताल के पालना गृह में छोड़ गए मासूम, left innocent in cradle home of district hospital
बाड़मेर में एक बार फिर ममता हुई शर्मसार
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 12:31 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के पालनागृह में एक बार फिर ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां अचानक अस्पताल में मासूम की किलकारी गूंज उठी और अलार्म के बजने की आवाज से वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी पालना गृह की तरफ दौड़े तो देखा एक लावारिस नवजात बच्ची थी.

बाड़मेर में एक बार फिर ममता हुई शर्मसार

ऐसे में नर्सिंगकर्मियों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद डॉक्टरो ने बच्ची की जांच की. जिसमे बालिका की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया कि पालना गृह में 1 दिन की मासूम बच्ची मिली है. इस मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य है.

पढ़ेंः प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को कोसने से शुरू होती हैः सतीश पूनिया

बता दें कि बाड़मेर के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल में पालना गृह शुरू होने के बाद वर्ष 2019 की 24वीं घटना है. चंद लोगों की बदनुमा सोच की बदौलत 24वीं मर्तबा पालना गृह आबाद नजर आया है. अब जरूरत है, ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की और लड़कियों को अपनाने की.

बाड़मेर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के पालनागृह में एक बार फिर ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां अचानक अस्पताल में मासूम की किलकारी गूंज उठी और अलार्म के बजने की आवाज से वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी पालना गृह की तरफ दौड़े तो देखा एक लावारिस नवजात बच्ची थी.

बाड़मेर में एक बार फिर ममता हुई शर्मसार

ऐसे में नर्सिंगकर्मियों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद डॉक्टरो ने बच्ची की जांच की. जिसमे बालिका की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया कि पालना गृह में 1 दिन की मासूम बच्ची मिली है. इस मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य है.

पढ़ेंः प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को कोसने से शुरू होती हैः सतीश पूनिया

बता दें कि बाड़मेर के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल में पालना गृह शुरू होने के बाद वर्ष 2019 की 24वीं घटना है. चंद लोगों की बदनुमा सोच की बदौलत 24वीं मर्तबा पालना गृह आबाद नजर आया है. अब जरूरत है, ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की और लड़कियों को अपनाने की.

Intro:बाडमेर

बाड़मेर में इंसानियत हुई शर्मसार , ज़िला अस्पताल के पालना गृह में फिर गूंजी किलकारी, लावारिस छोड़ गए मासूम को पालना गृह में

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बातें हम और आप लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं लेकिन अक्सर ऐसी खबरें सामने आ जाती है जिन्हें सुनकर लगता है कि ऐसा बेटियों के साथ ही क्यों होता है 9 महीने जिस मां की कोख में रही उसी कोख से इस दुनिया में आंख खोलने के चंद घंटों बाद ममता का समंदर मानो सुकसा गया कुछ मजबूरियां और समाज के तानों बानो के डरने बाबुल को भी बेदर्द बना दिया और नतीजा यह हुआ कि मासूम की मां के आंचल की जगह अस्पताल का बिस्तर नसीब हो गयाBody:बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के पालनागृह में एक बार फिर मासूम की किलकारी गूंज उठी और अलार्म के बजने की आवाज से वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी पालना गृह की तरफ दौड़े तो देखा एक लावारिस नवजात बालिका थी और बालिका को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद डॉक्टरो ने बच्ची की जांच की जिसमे बालिका की स्थिति सामान्य बताई जा रही है डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया कि पालना गृह में 1 दिन की मासूम बच्ची मिली इस मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज चल रहा है फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य हैConclusion:बाड़मेर के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल में पालना गृह शुरू होने के बाद वर्ष 2019 की 24 वी घटना है चंद लोगों की बदनुमा सोच की बदौलत 24 वी मर्तबा पालना गृह आबाद नजर आया अब जरूरत है ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की

बाईट - हरीश चौहान ,डॉक्टर
Last Updated : Dec 13, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.