बाड़मेर. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के पालनागृह में एक बार फिर ममता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां अचानक अस्पताल में मासूम की किलकारी गूंज उठी और अलार्म के बजने की आवाज से वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी पालना गृह की तरफ दौड़े तो देखा एक लावारिस नवजात बच्ची थी.
ऐसे में नर्सिंगकर्मियों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद डॉक्टरो ने बच्ची की जांच की. जिसमे बालिका की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया कि पालना गृह में 1 दिन की मासूम बच्ची मिली है. इस मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य है.
बता दें कि बाड़मेर के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल में पालना गृह शुरू होने के बाद वर्ष 2019 की 24वीं घटना है. चंद लोगों की बदनुमा सोच की बदौलत 24वीं मर्तबा पालना गृह आबाद नजर आया है. अब जरूरत है, ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की और लड़कियों को अपनाने की.