ETV Bharat / state

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल का किया दौरा - MLA Mewaram Jain

बाड़मेर में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के आपातकालीन इकाई में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई थी. जिसको लेकर विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

barmer latest news  rajasthan latest news
विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल का किया दौरा
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:11 PM IST

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां लगातार विकट होती जा रही है. ऐसे में बाड़मेर जिला अस्पताल के बेड पूरी तरह से फूल हो चुके हैं. बावजूद इसके लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, केयर्न वेदांता कंपनी के सहयोग से कन्या महाविद्यालय में 100 बेड का तैयार किया गया है. कोविड केयर शनिवार को शुरू कर दिया गया. यहां पर सामान्य मरीजों को इस कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया. ताकि गंभीर मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा सके.

विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल का किया दौरा

वहीं, विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर में लगातार कोविड प्रबंधन की मॉनिटरिंग कर आमजन की जिंदगी को बताने में शिद्दत से लगे हुए हैं. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के आपातकालीन इकाई में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई थी. जिसको लेकर विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

पढ़ें: CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग

इस दौरान विधायक मेवाराम जैन और एडीएम ओपी बिश्नोई ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसूरिया के साथ अमर जेंसी में भर्ती मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने हेतु खाली बेड की स्थिति का जायजा लिया. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जो मरीज सामान्य हैं. उनको कन्या महाविद्यालय में शिफ्ट किया जाए. ताकि गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा सके.

इसके अलावा विधायक के निर्देशों के बाद 30 सामान्य मरीजों को कन्या महाविद्यालय के कोविड केयर सेंटर में को शिफ्ट किया गया. विधायक मेवाराम जैन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने कन्या महाविद्यालय पहुंचकर कोविड-19 का दौरा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

विधायक ने की भावुक अपील

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने क्षेत्रवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि स्थितियां बड़ी हृदय विदारक है. इस महामारी की वजह से नौजवान युवाओं की मौत हो रही है. ऐसे में लापरवाही ना बरतें और जीवन को बचाने के लिए घरों में रहे और गाइडलाइन का पालन करें.

विवाह समारोह को स्थगित करें

लगातार हो रही विवाह समारोह एवं गणगौर पूजन से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों में यकायक बढ़ोतरी हुई है. इसलिए पुनः निवेदन करता हूं कि जिंदगी बचाने के लिए इस समय विवाह समारोह को स्थगित करें. साथ ही सामान्य परिस्थितियां होने पर विवाह समारोह बड़े धूमधाम से करें.

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां लगातार विकट होती जा रही है. ऐसे में बाड़मेर जिला अस्पताल के बेड पूरी तरह से फूल हो चुके हैं. बावजूद इसके लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, केयर्न वेदांता कंपनी के सहयोग से कन्या महाविद्यालय में 100 बेड का तैयार किया गया है. कोविड केयर शनिवार को शुरू कर दिया गया. यहां पर सामान्य मरीजों को इस कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया. ताकि गंभीर मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा सके.

विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल का किया दौरा

वहीं, विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर में लगातार कोविड प्रबंधन की मॉनिटरिंग कर आमजन की जिंदगी को बताने में शिद्दत से लगे हुए हैं. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के आपातकालीन इकाई में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई थी. जिसको लेकर विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

पढ़ें: CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग

इस दौरान विधायक मेवाराम जैन और एडीएम ओपी बिश्नोई ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसूरिया के साथ अमर जेंसी में भर्ती मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने हेतु खाली बेड की स्थिति का जायजा लिया. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जो मरीज सामान्य हैं. उनको कन्या महाविद्यालय में शिफ्ट किया जाए. ताकि गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा सके.

इसके अलावा विधायक के निर्देशों के बाद 30 सामान्य मरीजों को कन्या महाविद्यालय के कोविड केयर सेंटर में को शिफ्ट किया गया. विधायक मेवाराम जैन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने कन्या महाविद्यालय पहुंचकर कोविड-19 का दौरा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

विधायक ने की भावुक अपील

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने क्षेत्रवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि स्थितियां बड़ी हृदय विदारक है. इस महामारी की वजह से नौजवान युवाओं की मौत हो रही है. ऐसे में लापरवाही ना बरतें और जीवन को बचाने के लिए घरों में रहे और गाइडलाइन का पालन करें.

विवाह समारोह को स्थगित करें

लगातार हो रही विवाह समारोह एवं गणगौर पूजन से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों में यकायक बढ़ोतरी हुई है. इसलिए पुनः निवेदन करता हूं कि जिंदगी बचाने के लिए इस समय विवाह समारोह को स्थगित करें. साथ ही सामान्य परिस्थितियां होने पर विवाह समारोह बड़े धूमधाम से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.