बाड़मेर. कोरोना के संकट काल मे कोई भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे इसी मंशा के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों का चयन करवाया है, जिन्हें अब तक किसी भी प्रकार की सरकार की ओर से राहत नहीं मिली है. उन परिवारों की मदद करने के लिए विधायक निधि से 30 लाख रुपए की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है. सोमवार को विधायक मेवाराम जैन जिला कलेक्टर विश्राम मीणा नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने 30 लाख रुपए की खाद्य सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसी प्रकार कुल 5600 परिवारों को 25 किलो की सहायता दी जाएगी, जिसमें 1400 क्विंटल गेहूं का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया, कि उक्त परिवार ऐसे परिवार हैं जिनको सरकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है. इसके अलावा हमने अब तक दानदाताओं की मदद से 12 हजार भोजन के किट वितरित किए हैं साथ ही 1 लाख मास्क का भी वितरण किया गया है.
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया, कि बाड़मेर के ऐसे गरीब जरूरतमंद परिवार जो अभी कहीं ना कहीं वंचित रह रहे हैं. ऐसे ही में विधायक मेवाराम जैन ने अपने विधायक निधि से 30 लाख रुपए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है और ऐसे परिवारों का चयन भी करवाया गया है जिन्हें अब तक किसी प्रकार की कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है. उन्हें 25 किलो गेहूं दिए जाएंगे, जिसके लिए सोमवार को खाद्य सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया, कि विधायक मेवाराम जैन द्वारा 30 लाख रुपए खाद्य सामग्री बाड़मेर विधानसभा में उपलब्ध करवाई गई है. इसी के तहत बाड़मेर शहर के 55 वार्डों में गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए 1940 गेहूं के किट उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्हें नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा जल्द वितरित किए गए.
पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली
गौरतलब है, कि विधायक मेवाराम जैन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. लगातार वे गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद करने में जुटे हुए हैं. विधायक ने इसी क्रम में 30 लाख रूपए विधायक निधि से खर्च कर 5600 गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए गेहूं उपलब्ध करवाए हैं, जिससे उन्हें राहत मिलेगी. क्योंकि विधायक ने ऐसे परिवारों का चयन करवाया है जिन्हें किसी तरह की कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा हो.