बाड़मेर. राजस्थान में इन दिनों राजनीति की गर्मी तो तेज है ही लेकिन उसके साथ साथ मौसम ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. बढ़ती गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. पिछले तीन-चार दिन से लगातार तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. इस बीच प्रदेश में सबसे गर्म जिला बाड़मेर उभर कर आया है.
बाड़मेर का तापमान 41 डिग्री पार कर चुका है. आलम यह है कि दोपहर के 2 बजे से 5 बजे के बीच सड़कें सुनसान नजर आती हैं. बढ़ती गर्मी से पेयजल पदार्थों की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं.
आलम यह है कि जिले में दोपहर के वक्त सन्नाटा पसर जाता है. सबसे व्यस्त सड़क जिला कलेक्टर रोड पर भी इक्के-दुक्के लोग ही भ्रमण करते नजर आए. कलेक्ट्रेट के पास नींबू ठेले वाले सुनील के अनुसार पिछले 6 दिन से ग्राहकी में 4 गुना इजाफा हुआ है.
वहीं बाड़मेर जिले के लोगों का कहना है कि जिस तरीके की गर्मी इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में बढ़ रही है, उससे स्पष्ट है कि कुछ दिनों में गर्मी के थपेड़ों से मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.