ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः सिवाना के राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय ने मारी बाजी

बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के आए नतीजों में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम विजय रहा. वहीं पैनल में अन्य पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार प्रत्याशी विजय रहे.

Independents won in Barmer, students union election 2019, छात्रसंघ चुनाव 2019
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:08 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). छात्र संघ चुनाव 2019 के परिणामों में बुधवार को राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय सिवाना से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम ने 145 मत प्राप्त कर जीत हासिल की.

बाड़मेर में निर्दलीय ने मारी बाजी

पढ़ेंः बाड़मेर: बारिश में भी एबीवीपी ने मनाया जीत का जश्न, ढ़ोल नगाड़ों के साथ जमकर नाचे युवा

वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार ने 136 मत प्राप्त किये. एनएसयूआई के ही उम्मीदवार रुघाराम को 133 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई प्रत्याशी कमलेश कुमार को 277 मत प्राप्त कर विजय रहा. वहीं एबीवीपी के प्रत्याशी विक्रम सिंह को 139 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद पर एनएसयूआई के गौतमसिंह ने 219 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. एबीवीपी के जगदीश कुमार को 201 मत प्राप्त हुए. जीत के बाद अध्यक्ष गोबाराम ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं तथा अपने कार्यकर्ताओं को दिया.

सिवाना (बाड़मेर). छात्र संघ चुनाव 2019 के परिणामों में बुधवार को राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय सिवाना से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम ने 145 मत प्राप्त कर जीत हासिल की.

बाड़मेर में निर्दलीय ने मारी बाजी

पढ़ेंः बाड़मेर: बारिश में भी एबीवीपी ने मनाया जीत का जश्न, ढ़ोल नगाड़ों के साथ जमकर नाचे युवा

वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार ने 136 मत प्राप्त किये. एनएसयूआई के ही उम्मीदवार रुघाराम को 133 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई प्रत्याशी कमलेश कुमार को 277 मत प्राप्त कर विजय रहा. वहीं एबीवीपी के प्रत्याशी विक्रम सिंह को 139 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद पर एनएसयूआई के गौतमसिंह ने 219 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. एबीवीपी के जगदीश कुमार को 201 मत प्राप्त हुए. जीत के बाद अध्यक्ष गोबाराम ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं तथा अपने कार्यकर्ताओं को दिया.

Intro:rj_bmr_college election result_avbb_rjc10098

अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय ने मारी बाजी, पैनल में अन्य पदों पर NSUI रहे विजय।

सिवाना(बाड़मेर)

सिवाना कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के आए नतीजों में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम विजय रहा, वही पैनल में अन्य पदों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार प्रत्याशी विजय रहे।

Body:छात्र संघ चुनाव 2019 के परिणामों में आज राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय सिवाना से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी गोबाराम ने 145 मत प्राप्त कर विजय रहा, वही ABVP के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार को 136 मत प्राप्त किये, तो वहीं NSUI के उम्मीदवार रुघाराम को 133 मत प्राप्त हुए।
वही पैनल में उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पदों पर NSUI के प्रत्याशी विजय रहे।
उपाध्यक्ष पद के लिए NSUI प्रत्याशी कमलेश कुमार को 277 मत प्राप्त कर विजय रहा, तो वही ABVP के प्रत्याशी विक्रमसिंह को 139 मत प्राप्त हुए। वही महासचिव पद पर NSUI के गौतमसिंह 219 मत प्राप्त कर विजय रहा, वहीं ABVP जगदीश कुमार 201 मत प्राप्त हुए, वही संयुक्त सचिव पद पर NSUI के फारुख खान को 229 मत प्राप्त हुए तो वहीं ABVP से रमेशसिंह को 190 वोट मिले।

जीत के बाद अध्यक्ष गोबाराम ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, वही इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं तथा अपने कार्यकर्ताओं को दिया। वही बताया कि निर्दलीय पद पर चुनाव लड़ना ओर जीतने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता है ऐसे में सभी का साथ ने मुझे यह जीत दिलाई है।

बाइट: गुमानराम, कॉलेज प्राचार्य, सिवाना
बाइट: गोबाराम भील, अध्यक्ष निर्दलीय कॉलेज सिवानाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.