बाड़मेर. नगर परिषद ने सोमवार को पालिका बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की, जिसमें नगर परिषद ने पालिका बाजार की पांच दुकानों को सीज कर दिया.
बता दें कि नगर परिषद द्वारा बनाई गई पालिका बाजार में कई दुकानदारों ने नियमों के विरुद्ध दुकानों में तोड़फोड़ कर कंट्रक्शन का कार्य करवाया. जिसके बाद नगर परिषद उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. नगर परिषद ने सोमवार को दो दुकानों को सीज किया. वहीं नगर परिषद ने अब तक पालिका बाजार में कुल पांच दुकानों को सीज कर दिया है. कई दुकानदारों का आरोप है कि द्वेष पूर्ण भावना से नगर परिषद कार्रवाई कर रही है. उनका कहना है कि कांग्रेस के नेताओं ने तीन दुकानों में सीढ़ियां निकाल कर उन दुकानों को एक कर दिया है, जो कि नियमानुसार कोई नहीं कर सकता. उसके बावजूद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं उसके विपरीत चुनिंदा व्यापारियों को ही कांग्रेस बोर्ड निशाना बनाकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः बिना नंबर के वाहनों का कटा चालान, पुलिस ने शुरू किया अभियान
बता दें कि नगर परिषद की टीम ने पालिका बाजार में दो दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है. वहीं नगर परिषद को अंदेशा था कि व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है. जिसके चलते नगर परिषद की टीम ने पहले से ही कोतवाली थाना अधिकारी समेत पुलिस बल और नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिक मौके पर पहुंचे और दुकानों को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
वहीं नगर परिषद की टीम पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची तो दुकानदारों ने जमकर विरोध किया, लेकिन नगर परिषद ने अपनी कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सीज कर दिय इस पूरे मामले में व्यापारियों का आरोप लगाया है कि नगर परिषद चुनिंदा लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जबकि नियमों के विरुद्ध कम से कम 10 से 15 व्यापारियों ने कार्य करवा रखा है. इसके बावजूद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही यह गलत है और हमें नोटिस का जवाब देने के लिए पूर्ण समय भी नहीं दिया गया.
पढ़ेंः बाड़मेर के एमबीसी कन्या कॉलेज में हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
वहीं जो लोग पैसे नगर परिषद को पहुंचाते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा का कहना है कि जिस तरीके से नगर परिषद की ओर से पालिका बाजार बनाया गया था अब व्यापारियों द्वारा उस नक्शे के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जो कि भविष्य में बिल्डिंग को खतरा पैदा कर सकती है. लिहाजा हमने नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की है.1 यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.