बाड़मेर. जिले में सीमा सड़क संगठन द्वारा बॉर्डर को जोड़ने वाली बाड़मेर-चौहटन-केलनोर सड़क मार्ग का लोकार्पण शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख से वर्चुअली (Barmer Chohtan Kelnor road inauguration) किया. इस अवसर पर केलनोर गांव में आयोजित लोकार्पण समारोह में केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर नवीन सड़क के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया.
कैलाश चौधरी ने कहा कि आज देशभर में 75 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीमाओं को सुरक्षित बनाने के साथ सड़कों के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहा है. बॉर्डर इलाके में भारतमाला योजना के तहत बनी सड़कों पर फाइटर प्लेन उतर रहे हैं. यह हमारे नए भारत की बदलती तस्वीर है.
पढ़ें: बानसूर को 7 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, कैबिनेट मंत्रियों ने किया लोकार्पण
सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी प्रवीण मेनन ने बताया कि पूरे राजस्थान में 6 सड़कें हैं. उनमें बाड़मेर-चौहटन केलनोर सड़क (Kailash Chaudhary on Road Construction) सबसे महत्वपूर्ण है. इस सड़क को बनाने में 2 साल की अवधि निर्धारित थी, लेकिन 18 महीनों में ही इस काम को पूरा किया गया.