बालोतरा (बाड़मेर) जिले के बालोतरा उपखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर कई प्रत्याशी अपने वार्ड से जुलूस के रूप में नामांकन करने पहुंचे तो कई अपने परिवार के उपखंड कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे.
बालोतरा नगरपरिषद में इस बार कांग्रेस और भाजपा में ही सीधा मुकाबला रहने वाला हैं. पिछले एक पखवाड़े से दोनों ही पार्टियों में प्रत्याशियों के नामों को लेकर वार्डों से फीडबैक लिया जाता जा रहा हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नही की हैं, लेकिन नामांकन शुरू होने के बाद संभावित प्रत्याशी नामांकन में जुटे हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः बाड़मेर : नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की कार्यशाला का आयोजन
बता दें कि वर्तमान में नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड हैं. कांग्रेस पार्षदो के नामांकन के दौरान विधायक मदन प्रजापत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, वर्तमान सभापति रतनलाल खत्री मौजूद रहे. ईटीवी भारत से बातचीत में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि इस बार भी नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा, जनता भाजपा से दुःखी है. वो काम मे कम केवल बातो में ज्यादा विश्वास करते हैं. 45 वार्डों में सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.