श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बटामालू के टेंगपोरा में नेशनल हाईवे 44 पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए हादसे के दृश्य को दिल दहलाने वाला बताया. खबर के मुताबिक, हाईवे पर तेज रफ्तार थार वाहन दूसरे गाड़ी से टकरा गई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.
मृतकों की पहचान हमाद शौकत वानी और अजीम सोफी के रूप में हुई है. तीसरा गंभीर रूप से घायल ईसा गनी श्रीनगर का निवासी बताया जा रहा है. तीनों श्रीनगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र थे. घटना को लेकर सीएम अब्दुला ने ट्वीट किया, "इस दुर्घटना में पहले भी कई युवा मारे गए हैं और उनके परिवारों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है. इस दुखद दुर्घटना में मारे गए लड़कों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है... अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे."
Heart breaking visuals. This accident claimed previous young lives & has had a devastating impact on their families. My heart goes out to the families of the boys killed in this tragic accident. May Allah grant them place in Jannat.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 15, 2024
Our cars get quicker, our roads get better but… https://t.co/vlCmLJY3W7
सीएम अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि, सड़क पर चलने की समझ में लोगों में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा, "तेज रफ्तार रोमांचित करती हैं, लेकिन बिना किसी पछतावे के यह जानलेवा भी हो साबित हो सकती है.
उन्होंने कहा कि, यातायात नियम का पालन करेंगे तो हम सुरक्षित रह सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए और वायरल हुए वीडियो फुटेज में थार को टिपर से टकराते हुए दिखाया गया, जिससे हवा में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. शायद कार चालक एक दूसरे से रेस लगा रहे थे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना को लेकर माता-पिता को दोषी ठहराया, जो बच्चों को वाहन बिना सोचे समझे थमा देते हैं.
कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. इस साल जनवरी से अगस्त तक केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में 3954 दुर्घटनाओं में 567 लोगों की जान चली गई. मोटे तौर पर यहां प्रतिदिन 16 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इस हिसाब से महीने में करीब 480 सड़क हादसे होते हैं.
ये भी पढ़ें: चूहे के पाउडर ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, दो छोटे बच्चों की मौत