ETV Bharat / state

आज से जहाजपुर कस्बा अनिश्चितकाल के लिए बंद, यहां जानिए पूरा मामला - CASE OF STONE PELTING

भगवान पीतांबर श्याम की पालकी पर पथराव का मामला. आज से जहाजपुर कस्बा अनिश्चितकाल के लिए बंद. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की अपील.

Case of Stone Pelting
जहाजपुर कस्बा अनिश्चितकाल के लिए बंद (ETV Bharat Shahpura)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 9:03 PM IST

शाहपुरा: जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान पीतांबर श्याम की पालकी (बेवाण) पर पथराव हुआ था. घटना के बाद समग्र हिंदू समाज की मांगों पर 2 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने से अब गुरुवार से पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रारंभ हुआ संघर्ष अब व्यापक रूप लेता जा रहा है. वहीं, आज से संपूर्ण जहाजपुर नगर को अनिश्चितकालीन बंद रखने की घोषणा की गई है, साथ ही विरोध मार्च भी निकाला जाएगा.

बता दें कि इस मामले मे गुरुवार को पुलिस द्वारा आठ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उसके विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. संघर्ष समिति के संयोजक गोकुल खटीक ने कहा कि हिंदू समाज की मांगों के समर्थन में समिति द्वारा गुरुवार से ही आंदोलन प्रारंभ किया गया है. सभी हिंदू समाज से आग्रह है कि इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करें.

राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat Shahpura)

पढ़ें : बैवाण पर पत्थरबाजी का मामला, हिंदू संगठन व संत समाज का महापड़ाव, जहाजपुर कस्बा पूरी तरह बंद - Mahapadav in Jahazpur town

अब समिति द्वारा आंदोलन के तहत 15 नवंबर को जहाजपुर बंद रख नगर में विरोध मार्च निकाला जाएगा. वहीं, 16 नवंबर को जहाजपुर तहसील बंद रहेगी. 17 को शाहपुरा जिला बंद का आह्वान किया जाएगा. 18 नवंबर को शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले संयुक्त रूप से बंद रहेंगे. वहीं, 19 नवंबर को चित्तौढ़ प्रांत बंद का आह्वान किया जाएगा.

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने वीडियो के माध्यम से जनता से बाजार खुले रखने की अपील की, लेकिन संघर्ष समिति के आह्वान के आगे पुलिस की अपील बेसर रही और शुक्रवार को जहाजपुर के बाजार पूर्णत: बंद हैx. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

शाहपुरा: जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान पीतांबर श्याम की पालकी (बेवाण) पर पथराव हुआ था. घटना के बाद समग्र हिंदू समाज की मांगों पर 2 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने से अब गुरुवार से पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रारंभ हुआ संघर्ष अब व्यापक रूप लेता जा रहा है. वहीं, आज से संपूर्ण जहाजपुर नगर को अनिश्चितकालीन बंद रखने की घोषणा की गई है, साथ ही विरोध मार्च भी निकाला जाएगा.

बता दें कि इस मामले मे गुरुवार को पुलिस द्वारा आठ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उसके विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. संघर्ष समिति के संयोजक गोकुल खटीक ने कहा कि हिंदू समाज की मांगों के समर्थन में समिति द्वारा गुरुवार से ही आंदोलन प्रारंभ किया गया है. सभी हिंदू समाज से आग्रह है कि इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करें.

राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat Shahpura)

पढ़ें : बैवाण पर पत्थरबाजी का मामला, हिंदू संगठन व संत समाज का महापड़ाव, जहाजपुर कस्बा पूरी तरह बंद - Mahapadav in Jahazpur town

अब समिति द्वारा आंदोलन के तहत 15 नवंबर को जहाजपुर बंद रख नगर में विरोध मार्च निकाला जाएगा. वहीं, 16 नवंबर को जहाजपुर तहसील बंद रहेगी. 17 को शाहपुरा जिला बंद का आह्वान किया जाएगा. 18 नवंबर को शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले संयुक्त रूप से बंद रहेंगे. वहीं, 19 नवंबर को चित्तौढ़ प्रांत बंद का आह्वान किया जाएगा.

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने वीडियो के माध्यम से जनता से बाजार खुले रखने की अपील की, लेकिन संघर्ष समिति के आह्वान के आगे पुलिस की अपील बेसर रही और शुक्रवार को जहाजपुर के बाजार पूर्णत: बंद हैx. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Nov 15, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.