बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियों ने झंडा बुलंद कर दिया है. झंडा उस दाग के खिलाफ है. जो बीते काफी समय से बाड़मेर के दामन पर लगा हुआ है. आत्महत्याओं की घटनाओं के चलते राज्य भर में बदनाम हो चुके बाड़मेर में सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जन जागरूकता रैली निकाली.
पढ़ें - JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति की भी मंजूरी
इस जागरूकता रैली को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एन डी सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली राजकीय चिकित्सालय से शुरू हुई. जो शहर के विवेकानंद सर्किल सब्जी मंडी अहिंसा सर्किल किसान कन्या छात्रावास सेवा सदन होते हुए पुनः राजकीय चिकित्सालय पहुंची. रैली के दौरान नर्सिंग कर्मियों ने आत्महत्या रोकने के लिए "आत्महत्या अभिशाप है" जैसे नारे लगाए. साथ ही अवसाद से उबरने का संदेश भी दिया.
पढ़ें - बाड़मेर : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
नर्सिंग कॅालेज के प्रिसिंपल डॅा. एनडी सोनी ने कहा कि यह रैली लोगो को आत्महत्या करने से रोकने हेतु जागरुक बनाने के लिए निकाली गई है. डॅा सोनी के अनुसार बढ़ते अवसाद के कारण आजकल समाज में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है.
रैली के दौरान नर्सिंग स्टूडेंट ने शहर के लोगों में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने लोगों को जागरूक करने पर्चे भी बांटे. इस दौरान डॉ. बीएल मंसूरिया, डॉ. अभिमन्यु, डॉ. भानु प्रताप सहित अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा.