ETV Bharat / state

बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई, सहायक निदेशक 5 हजार की रिश्वत लेते चढ़ा ACB के हत्थे

बाड़मेर जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मुखराम जाट ने 8 लाख 90 हजार रुपये का लोन पास कराने की एवज में परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

ACB major action, etv bharat hindi news
बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:09 PM IST

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निर्देशक मुखराम जाट को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई

बाड़मेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बाड़मेर एसीबी एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी नाजाराम ने कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट शिकायत दर्ज करवाई थी कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मुखराम जाट ने 8 लाख 90 हजार रुपये का लोन पास कराने की एवज में परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज होगी मानेसर रवाना

उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले रिश्वती राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाने पर आरोपी ने परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि प्राप्त कर ली और शेष राशि खाते में स्थानान्तरण करने की कहा. जिस पर परिवादी ने 5 हजार रुपये बाद में नकद देने और 30 हजार रुपये खाते में स्थानान्तरण करने की बात कही.

जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी ने परिवादी को रिश्वत राशि देने के लिए 2 से 3 बार कॉल किया और पुरानी तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में आने को कहा. जिसके बाद परिवादी के कहे अनुसार तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में उसकी गाड़ी में बैठा. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निर्देशक मुखराम जाट को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई

बाड़मेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बाड़मेर एसीबी एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी नाजाराम ने कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट शिकायत दर्ज करवाई थी कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मुखराम जाट ने 8 लाख 90 हजार रुपये का लोन पास कराने की एवज में परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज होगी मानेसर रवाना

उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले रिश्वती राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाने पर आरोपी ने परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि प्राप्त कर ली और शेष राशि खाते में स्थानान्तरण करने की कहा. जिस पर परिवादी ने 5 हजार रुपये बाद में नकद देने और 30 हजार रुपये खाते में स्थानान्तरण करने की बात कही.

जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी ने परिवादी को रिश्वत राशि देने के लिए 2 से 3 बार कॉल किया और पुरानी तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में आने को कहा. जिसके बाद परिवादी के कहे अनुसार तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में उसकी गाड़ी में बैठा. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.