ETV Bharat / state

Rajasthan: जिंसों के अच्छे भाव मिलने से किसान खुश, त्योहारी सीजन पर चौतरफा खुखियों की लहर

अलवर में किसानों को मिल रहे जिंसों के अच्छे भाव. व्यापारी से लेकर कृषक तक खुश.

ETV BHARAT ALWAR
जिंसों के अच्छे भाव मिलने से किसान खुश (ETV BHARAT ALWAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

अलवर : जिले के किसानों के चेहरों पर अबकी दीपावली की खुशियां साफ नजर आ रही है. इसका कारण है कि इस बार कृषि उपज मंडी में आने वाली सभी जिंसों के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. इसके चलते किसानों की दीपावली इस बार खुशहाली वाली होगी. अलवर कृषि उपज मंडी में जिले भर के किसान अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं.

अलवर कृषि मंडी के अध्यक्ष सुरेश जलालपुरिया ने बताया कि मंडी में गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आने वाली सभी जिंसों के भाव अच्छे हैं. इसके चलते किसान भी बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि कृषि मंडी में अच्छी मात्रा में किसान अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं. जिंसों के भाव अच्छे होने से व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग और मजदूर वर्ग दीपावली पर खुश हैं.

इसे भी पढ़ें - डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, खिले बच्चों के चेहरे

बाजार में आएगा पैसा : जलालपुरिया ने बताया कि बीते वर्षों में देखा गया कि जब-जब किसान को अपनी फसलों से अच्छा मुनाफा हुआ है, तब-तब बाजार में पैसों का फ्लो बढ़ा है. इस बार भी किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम मिले हैं, जिसके चलते किसान बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचेंगे. जिसके चलते किसानों के साथ-साथ व्यापारी सहित अन्य लोगों को भी फायदा मिलेगा.

गांवों में भी दिवाली पर छाई खुशी : किसानों को इस बार पैदावार का अच्छा भाव मिलने के कारण गांवों में भी दिवाली की खुशियां छाई हुई हैं. इस बार मंडी में उपज का अच्छा भाव मिलने से किसान परिवार, बच्चों की खुशियों पर खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं.

अलवर कृषि उपज मंडी में जींस के भाव

कृषि जींस कीमत (प्रति क्विंटल)
गेहूं 2700-2800
जौ 2400-2500
चना 7000
सरसों 6300
कपास 7800

अलवर : जिले के किसानों के चेहरों पर अबकी दीपावली की खुशियां साफ नजर आ रही है. इसका कारण है कि इस बार कृषि उपज मंडी में आने वाली सभी जिंसों के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. इसके चलते किसानों की दीपावली इस बार खुशहाली वाली होगी. अलवर कृषि उपज मंडी में जिले भर के किसान अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं.

अलवर कृषि मंडी के अध्यक्ष सुरेश जलालपुरिया ने बताया कि मंडी में गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आने वाली सभी जिंसों के भाव अच्छे हैं. इसके चलते किसान भी बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि कृषि मंडी में अच्छी मात्रा में किसान अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं. जिंसों के भाव अच्छे होने से व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग और मजदूर वर्ग दीपावली पर खुश हैं.

इसे भी पढ़ें - डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, खिले बच्चों के चेहरे

बाजार में आएगा पैसा : जलालपुरिया ने बताया कि बीते वर्षों में देखा गया कि जब-जब किसान को अपनी फसलों से अच्छा मुनाफा हुआ है, तब-तब बाजार में पैसों का फ्लो बढ़ा है. इस बार भी किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम मिले हैं, जिसके चलते किसान बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचेंगे. जिसके चलते किसानों के साथ-साथ व्यापारी सहित अन्य लोगों को भी फायदा मिलेगा.

गांवों में भी दिवाली पर छाई खुशी : किसानों को इस बार पैदावार का अच्छा भाव मिलने के कारण गांवों में भी दिवाली की खुशियां छाई हुई हैं. इस बार मंडी में उपज का अच्छा भाव मिलने से किसान परिवार, बच्चों की खुशियों पर खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं.

अलवर कृषि उपज मंडी में जींस के भाव

कृषि जींस कीमत (प्रति क्विंटल)
गेहूं 2700-2800
जौ 2400-2500
चना 7000
सरसों 6300
कपास 7800
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.