बालोतरा (बाड़मेर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर बालोतरा और पचपदरा पहुंचे. जहां उन्होंने बालोतरा में माली समाज के एक ही परिवार के 11 जनों से शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया और प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफायनरी के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान पचपदरा में रिफाइनरी स्थल पर मीडिया से रूबरू होकर कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की बात कही.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जो हालात पूर्व में कुछ भी नजर नहीं आ रहे थे. आज हजारों लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है. लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना जरूरी है.
साथ ही कहा कि चीन के बाद इटली और ईरान में भी हालात गंभीर हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है. विश्वभर में अभी तक 5 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है. इस बात का प्रयास किया जाए कि लोग खुद समझदारी दिखाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं. प्रदेश की जनता जागरूक हो जाएगी तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होंगे. सरकार की ओर से प्रचार किया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुरः परीक्षा देने जा रही बालिका की ट्रेन से गिरकर मौत
राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाए, ताकि वायरस का व्यापक स्तर पर संक्रमण होने की कोई आशंका नहीं हो. बीमारी के किसी तरह के लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.