बाड़मेर. गिड़ा थाना इलाके के कंकोलगढ़ खोखसर गांव में सोमवार को एक अधेड़ ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है. मृतक के परिवार ने जातीय पंचों पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से शव उठाने से इंकार करते हुए धरने पर बैठ गए (Man commits suicide harassed by Panch)
बाबू राम मेघवाल ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में बेटे ने गिड़ा थाने में एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें बताया कि पिछले कई साल से जातीय पंच परेशान कर रहे थे. 4 दिन पहले ही एक मृत्यु भोज में बुरी तरीके से जलील किया गया. इसी से आहत होकर बाबू राम मेघवाल ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर दी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक पंचों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोग सबको नहीं उठाएंगे (deceased family on Dharna in Barmer).
यह भी पढ़ें. जेसीबी के बकेट के नीचे आने से मासूम की दर्दनाक मौत, फरार हुआ जेसीबी चालक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि बाबू राम मेघवाल के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया था. परिवार की ओर से जातीय पंचों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. प्रथम दृष्टया परिवार की ओर से यह कहा गया है कि भांजे की सगाई कहीं पर की गई थी लेकिन टूट गई थी. जिसके बाद से ही जातीय पंच परेशान कर रहे थे. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.