ETV Bharat / state

अवैध कपड़ा धुलाई फैक्ट्रियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा - Illegal clothes washing

बाड़मेर के सिवाना उपखंड क्षेत्र के राजस्व ग्राम सिणेर और अन्नपूर्णानगर में चल रहे अवैध कपड़े धुलाई ईकाईयों पर आखिरकार प्रशासन का पीला पंजा चल ही गया. कार्रवाई के दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने पांच फैक्ट्रियों को बंद करवाया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
प्रशासन ने अवैध कपड़ा धुलाई फैक्ट्रियों पर चलाया बुलडोजर
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:54 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के सिणेर अन्नपूर्णानगर में चल रही अवैध कपड़े धुलाई की फैक्ट्रियों पर बुधवार को सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाकर पानी की होदियों और आडान को ध्वस्त किया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
अवैध कपड़ा धुलाई इकाई ध्वस्त

बता दें कि सिणेर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कपड़े धुलाई का कार्य चल रहा था. जिससे खेतों की भूमि रासायनिक पानी से बंजर हो रही थी. जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत कर रखी थी. प्रदूषण बोर्ड की ओर से बालोतरा में रासायनिक पानी से जल और मृदा प्रदूषण फैलेने के कारण रोक लगा रखी है. फैक्ट्री मालिकों ने नियमों को ताक में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अपना कारोबार संचालित कर लिया.

रासायनिक पदार्थों से पानी होता है खारा

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
कपड़ा धुलाई के कारण किसानों की जमीन हो रही खराब

कपड़े धुलाई से कास्टिक खेतों की जमीन में जाने से पानी खारा होता है. साथ ही जमीन भी बंजर होती है. फैक्ट्री मालिक खुद के फायदे के लिए क्षेत्र के किसानों का गला घोंट रहे हैं. किसानों की जमीनें बंजर हो रही है. साथ ही पानी भी खारा होने की प्रबल संभावना है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियों पर बुलडोजर चलाकर होदिया और आडान को ध्वस्त किया गया.

पढ़ें- बाड़मेर: बिना सेफ्टी किट पहने नालों की सफाई करने पर मजबूर सफाईकर्मी

कितने दिन तक रहेगी बन्द

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
प्रशासन ने चलाया पीला पंजा

ग्रामीणों ने दबी जबान बताया कि क्या प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से किसानों को हमेशा के लिए राहत मिलेगी या प्रशासन की लीपापोति से फैक्ट्रियां वापिस शुरू हो जाएंगी. इससे पहले उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर जाकर नोटिस देकर इतिश्री कर ली थी, लेकिन एक दिन भी फैक्ट्रियां बन्द नहीं हुई. क्या इस बार भी ऐसा ही होगा या फिर स्थाई रूप से बन्द होगी. ये भविष्य के गर्भ में है.

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के सिणेर अन्नपूर्णानगर में चल रही अवैध कपड़े धुलाई की फैक्ट्रियों पर बुधवार को सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाकर पानी की होदियों और आडान को ध्वस्त किया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
अवैध कपड़ा धुलाई इकाई ध्वस्त

बता दें कि सिणेर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कपड़े धुलाई का कार्य चल रहा था. जिससे खेतों की भूमि रासायनिक पानी से बंजर हो रही थी. जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत कर रखी थी. प्रदूषण बोर्ड की ओर से बालोतरा में रासायनिक पानी से जल और मृदा प्रदूषण फैलेने के कारण रोक लगा रखी है. फैक्ट्री मालिकों ने नियमों को ताक में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अपना कारोबार संचालित कर लिया.

रासायनिक पदार्थों से पानी होता है खारा

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
कपड़ा धुलाई के कारण किसानों की जमीन हो रही खराब

कपड़े धुलाई से कास्टिक खेतों की जमीन में जाने से पानी खारा होता है. साथ ही जमीन भी बंजर होती है. फैक्ट्री मालिक खुद के फायदे के लिए क्षेत्र के किसानों का गला घोंट रहे हैं. किसानों की जमीनें बंजर हो रही है. साथ ही पानी भी खारा होने की प्रबल संभावना है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्रियों पर बुलडोजर चलाकर होदिया और आडान को ध्वस्त किया गया.

पढ़ें- बाड़मेर: बिना सेफ्टी किट पहने नालों की सफाई करने पर मजबूर सफाईकर्मी

कितने दिन तक रहेगी बन्द

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Illegal clothes washing, Siwana Subdivision
प्रशासन ने चलाया पीला पंजा

ग्रामीणों ने दबी जबान बताया कि क्या प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से किसानों को हमेशा के लिए राहत मिलेगी या प्रशासन की लीपापोति से फैक्ट्रियां वापिस शुरू हो जाएंगी. इससे पहले उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर जाकर नोटिस देकर इतिश्री कर ली थी, लेकिन एक दिन भी फैक्ट्रियां बन्द नहीं हुई. क्या इस बार भी ऐसा ही होगा या फिर स्थाई रूप से बन्द होगी. ये भविष्य के गर्भ में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.