सिवाना (बाड़मेर). महाराष्ट्र में हॉट स्पॉट बने धारावी से आए दोनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. दोनों संक्रमित सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र के मजल गांव और ढिढस गांव के थे. जो कुछ दिन पहले ही बस से समदड़ी पहुंचे थे. जहां इसकी स्क्रीनिंग कर रैंडम सैंपलिंग जांच करवाई गई थी. जिसमें 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
वहीं दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. जिसके तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी समदड़ी के ढिढस गांव और हालातों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संजय शर्मा को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग करने और छात्रावास में क्वॉरेंटाइन लोगों के सैंपल लेने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें- SPECIAL: पक्षी विज्ञानी का दावा, चमगादड़ से नहीं फैला कोरोना
इस पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में 27 हजार लोग दूसरी जगहों से आ चुके हैं. बाहर से आने वालों से अपील की जा रही है कि वह होम क्वॉरेंटाइन में रहे. वहीं उन्होंने बताया कि अब बाड़मेर में कोरोना वायरस जांच शुरू हो गई है. जिसके तहत अब तक 900 से अधिक कोरोना सैंपलिंग हो चुकी है. इसी के साथ उन्होंने बाड़मेर जिले में 7 पॉजिटिव मरीज होने की भी बात कही.