बाड़मेर. जिले के गिराब थानांतर्गत दर्ज सीआर नंबर 33/2020 जानलेवा हमले के मामले में 20 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने अपने परिवार सहित एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि गत 6 अप्रैल को वह अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान कुछ नामजद लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और जान से मारने की नियत से हाथ-पैर को जख्मी कर दिया है, जिसका अभी तक इलाज चल रहा है.
मामला दर्ज करवाए हुए करीब 20 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अस्वस्थ होने के बावजूद भी गाड़ी में आया हूं और एसपी से उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की पत्नी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते नामजद लोगों ने 20 दिन पहले खेत में काम कर रहे मेरे पति के हाथ-पैरों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में कोरोना से पीड़ित मरीज हुआ ठीक, मेडिकल स्टाफ ने फूल बरसाकर किया सम्मान
नामजद आरोपी खुले घूम रहे हैं और राजीनामे को लेकर धमकियां दे रहे हैं. राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकियां लगातार से रहे हैं, जिस पर हमारे द्वारा बार-बार पुलिस को बताए जाने पर भी पुलिस थाना गिराब उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रहा है. इस कारण यहां आए हैं और एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.