चौहटन (बाड़मेर). शनिवार को कोरोना ने चौहटन क्षेत्र में दस्तक दे दी. इलाके में एक साथ 6 नए केस पॉजिटिव मिले है जिनमे से तीन केस चौहटन कस्बे से ही प्राप्त हुए हैं. वहीं आलमसर, भोजरिया और ढोक गांव में एक-एक केस पॉजिटिव आया. गुरुवार को 150 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 135 की शुक्रवार को नेगेटिव रिपोर्ट मिली.
पॉजिटिव केस की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विरमाराम ने कस्बे सहित तीनों गांवों को जीरो मोबीलिटि क्षेत्र घोषित कर दिया. साछ ही तत्काल बाजार बंद करने के निर्देश दिए. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर रहने के सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही कस्बे में बेरिकेडिंग लगाया गया.
पढ़ेंः उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर
सभी 6 पॉजिटिव लोगों के घरों में मेडिकल टीमें भिजवाकर बाकी बचे सभी सदस्यों को स्थानीय कस्तूबा गांधी छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया. इसके अलावा घरों और गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया.