भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में बीते 21 सितंबर को एक उद्योगपति के साथ फिल्मी स्टाइल में हथियारों के बल पर हुई 29 लाख की लूट का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी रहे अंतरराज्यीय सूर्या गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
घटना को 12 से अधिक बदमाशों ने दिया था अंजाम
मामले में कंपनी के ही अकाउंटेंट कर्मचारी लवली उर्फ हर्ष की मुख्य भूमिका सामने आई. जिसने सूर्या गैंग के बदमाशों को उद्योगपति अमित जैन के बारे में जानकारियां दी. जिस पर बदमाशों ने रेकी करते हुए 21 सितंबर को घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा करते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि पूरी तरह से इस प्रकरण में ट्रेडिशनल पुलिसिंग का एक नया रूप और उदाहरण निकल कर आया है.
मामले में गिरफ्तार किए गए बदमाश लवली उर्फ हर्ष निवासी टपूकड़ा, नीरज जोशी निवासी टपूकड़ा , साकेत उर्फ राजा निवासी टपूकड़ा, गौरव निवासी हलालपुर थाना खरखोदा हरियाणा, संदीप निवासी मल्ला माजरा जिला सोनीपत हरियाणा, सौरभ निवासी डाबोदा बहादुरगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद
पुलिस ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. बदमाशों ने लगभग 15 दिनों तक उद्योगपति अमित जैन की रेकी की वह घटना को अंजाम दिया. घटनाक्रम में पुलिस ने पीछा करते हुए सभी बदमाशों को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
गौरतलब है कि सूर्या गैंग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्यों में पिछले लंबे समय से सक्रिय है. पूर्व में भी कार लूट जैसी बड़ी वारदातों को सूर्या गैंग के बदमाश अंजाम दे चुके हैं. वही पुलिस ने बदमाशों से दो देसी कट्टे और दो लग्जरी कार भी बरामद की है.