ETV Bharat / state

बड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत - राजस्थान हिंदी समाचार

बाड़मेर के रोहिलाड़ा गांव में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढह जाने से उसमें काम कर रहे 4 मजदूरों में 2 मजदूरों की दबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये चारों मंजदूर निर्माणाधीन कुएं में काम कर रहे थे, इसी दौरान मिट्टी ढह गई जिसमें चारों मजदूर दब गए. हालांकि, इनमें से दो को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दो की दबने से मौत हो गई.

4 workers buried in the well under construction, मिट्टी में दबने से 2 मजदूरों की मौत
बाड़मेर में बड़ा हादसा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:39 AM IST

बाड़मेर. जिले में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी के ढह जाने से 4 मजदूर दब गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. कुएं में दबे 4 मजदूरों में से दो को तो ग्रामीणों ने तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कई घंटों बाद एक मजदूर का शव मिला, जबकि अन्य मजदूर की तलाश के रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आखिरकार देर रात मजदूर के शव को बाहर निकाल गया.

निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे

दरअसल, जिले के सीमावर्ती गांव रोहिलाड़ा में कुआं निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक ही निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढह गई. जिसकी वजह से निर्माणाधीन कुएं में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 2 मजदूरों को कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो मजदूर उसे दब गए.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटी लड़की निकली पॉजिटिव

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मिट्टी में दबे 2 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. प्रशासन के कई घंटों की मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मजदूरों ने दम तोड़ दिया था. इस हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लह है.

बाड़मेर. जिले में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी के ढह जाने से 4 मजदूर दब गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. कुएं में दबे 4 मजदूरों में से दो को तो ग्रामीणों ने तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कई घंटों बाद एक मजदूर का शव मिला, जबकि अन्य मजदूर की तलाश के रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आखिरकार देर रात मजदूर के शव को बाहर निकाल गया.

निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे

दरअसल, जिले के सीमावर्ती गांव रोहिलाड़ा में कुआं निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक ही निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढह गई. जिसकी वजह से निर्माणाधीन कुएं में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 2 मजदूरों को कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो मजदूर उसे दब गए.

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटी लड़की निकली पॉजिटिव

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मिट्टी में दबे 2 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. प्रशासन के कई घंटों की मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मजदूरों ने दम तोड़ दिया था. इस हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.