बाड़मेर. राज्य सरकार ने 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा घोषित कर दिया है, ताकि प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण की चैन को रोका जा सके. लेकिन सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना हर दिन अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया है. जिले में बुधवार को कोरोना के 199 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.
वहीं, एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना की वजह से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर में लगातार अपने पैर पसार रहा है. यही वजह है कि आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि आज यानी बुधवर को कोरोना के सर्वाधिक 199 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है.
पढ़ें : ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से की बात
उन्होंने कहा कि सैंपल को लगातार बढ़ाया जा रहा है. बुधवार को 2000 सैंपल लिए गए, जिसमें से 199 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा विभाग भी अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रख रहा. उन्होंने बताया कि बालिका छात्रावास, एक निजी अस्पताल को अधिग्रहण किया गया है. बेड के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी वेब बेहद खतरनाक है, इसलिए अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.