ETV Bharat / state

बायतु में 14 सड़कों का होगा नवीनीकरण...हरीश चौधरी ने की स्वीकृति प्रदान

बाड़मेर के बायतु में 5.23 करोड़ की लागत से 14 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की ओर से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के लिए नवीनीकरण स्वीकृति प्रदान की गई है.

baitu of barmer harish chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 3:23 PM IST

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की ओर से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के लिए नवीनीकरण स्वीकृति प्रदान की गई है. विधानसभा क्षेत्र में 14 सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त थीं, जिनके नॉन पेचेबल होने के कारण उनके नवीनीकरण को लेकर 5.23 करोड़ की लागत से 50 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा.

पढ़ें : उपचुनाव की जंग में किसका रहेगा 'नेतृत्व', भाजपा के गलियारों में बस यही चर्चा

राजस्व मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से कई सड़कें क्षतिग्रस्त थीं व ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी. सड़कों के नवीनीकरण से कई दर्जन गांवों के ग्रामीणों का सफर सुगम होगा, वहीं आगे भी निरंतर सड़कों की दशा सुधारने के प्रयास किए जाएंगे. सरकार का हर समय यह प्रयास रहता है कि गांव, ढाणी में बैठा आम आदमी का विकास हो.

इन सड़कों का होगा नवीनीकरण...

  • सवाऊ पदमसिंह - रतेऊ से मूढ़ों की ढाणी सड़क
  • भीमड़ा से मूलोनियों की ढाणी
  • खारड़ा भारत सिंह से खोखसर
  • संतरा से झुंड
  • मलवा महादेव से मलवा चारणान
  • कवास-बाटाडू- उण्डू रोड से झाख-खेतरलाई
  • चवा-फलसुंड रोड पुराना गांव बायतु पनजी
  • सवाऊ पदमसिंह से उदरामणियो की ढाणी
  • माधासर से आहोनी बेनिवालो की ढाणी
  • रतेऊ से पटाली नाडी
  • नवातला से लाखोनियों की ढाणी
  • माडपुरा-बलाऊ जाती रोड से बानियावासट
  • पाटोदी-नवातला रोड-डऊकिया की ढाणी
  • नवोड़ा बेरा-गंगा पूरा

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की ओर से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के लिए नवीनीकरण स्वीकृति प्रदान की गई है. विधानसभा क्षेत्र में 14 सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त थीं, जिनके नॉन पेचेबल होने के कारण उनके नवीनीकरण को लेकर 5.23 करोड़ की लागत से 50 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा.

पढ़ें : उपचुनाव की जंग में किसका रहेगा 'नेतृत्व', भाजपा के गलियारों में बस यही चर्चा

राजस्व मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से कई सड़कें क्षतिग्रस्त थीं व ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी. सड़कों के नवीनीकरण से कई दर्जन गांवों के ग्रामीणों का सफर सुगम होगा, वहीं आगे भी निरंतर सड़कों की दशा सुधारने के प्रयास किए जाएंगे. सरकार का हर समय यह प्रयास रहता है कि गांव, ढाणी में बैठा आम आदमी का विकास हो.

इन सड़कों का होगा नवीनीकरण...

  • सवाऊ पदमसिंह - रतेऊ से मूढ़ों की ढाणी सड़क
  • भीमड़ा से मूलोनियों की ढाणी
  • खारड़ा भारत सिंह से खोखसर
  • संतरा से झुंड
  • मलवा महादेव से मलवा चारणान
  • कवास-बाटाडू- उण्डू रोड से झाख-खेतरलाई
  • चवा-फलसुंड रोड पुराना गांव बायतु पनजी
  • सवाऊ पदमसिंह से उदरामणियो की ढाणी
  • माधासर से आहोनी बेनिवालो की ढाणी
  • रतेऊ से पटाली नाडी
  • नवातला से लाखोनियों की ढाणी
  • माडपुरा-बलाऊ जाती रोड से बानियावासट
  • पाटोदी-नवातला रोड-डऊकिया की ढाणी
  • नवोड़ा बेरा-गंगा पूरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.