चौहटन (बाड़मेर). बाड़मेर जिले में सरहद पर तैनात बीएसएफ चौकियों पर अवकाश से वापस लौटे 12 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए जाने के बाद जवानों को चौहटन में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में आइसोलेट किया गया है. वहीं, छुट्टी से लौटे सभी जवानों को पोस्ट के बाहर सरकारी विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने से सुरक्षा बल की चिंताएं बढ़ गई हैं.
ये पढ़ें: बाड़मेर : जानलेवा हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग, पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सरहदी इलाके में बीएसएफ की चौकियों पर 129 जवान छुट्टी के बाद अपने घर से लौटे. जिन्हें पोस्ट से बाहर सरकारी विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसके बाद चकित्सा विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए सभी के सैंपल लिए गए, जिसमें से 12 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमे से 4 जवानों की रिपोर्ट गुरुवार रात को आई थी. वहीं, 8 की रिपोर्ट शुक्रवार को आई है.
ये पढ़ें: बाड़मेर: BSF के 8 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पिछ्ले 7 दिनों से अचानक बढ़ने लगे केस
सरहद के केलनोर सेक्टर के केलनोर, भभूते की ढाणी और रमजान की गफन विद्यालयों में ठहरे जवानों में से 12 जवानों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तीनों सरहदी गावों के विद्यालयों के आसपास 200 मीटर परिधि में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है. तीनों गावों में एसडीएम वीरमाराम ने कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पॉजिटिव जवानों को चौहटन में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में आइसोलेट किया गया है.