ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना विस्फोट, एक साथ आए 101 नए कोविड पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 412

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:40 PM IST

बाड़मेर सोमवार को कोरोना के 101 नए मरीज मिले. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब एक्टिक मरीजों की संख्या 412 पहुंच गया.

Barmer Corona News,  Corona explosion in Barmer
बाड़मेर में कोरोना के 101 पॉजिटिव मिले

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर आने से जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 101 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. वही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 412 तक पहुंच गया है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 412 हो गया है. 123 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 20 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 10 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 259 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है. 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6111 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 88 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 97 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 16 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.

पढ़ें- बाड़मेर : 49 हजार टीके मिलने के बाद फिर शुरू 140 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण का अभियान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.

बता दें कि सोमवार को प्राप्त 830 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 21 केस बाड़मेर शहर और 10 केस बालोतरा शहर से सामने आये है जबकि 70 केस जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए है. ऐसे में अब कोरोना शहरों के साथ-साथ गांव में भी तेजी से फैल रहा है.

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर आने से जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 101 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. वही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 412 तक पहुंच गया है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि सोमवार को एक्टिव केस बढ़कर 412 हो गया है. 123 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 20 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 10 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 259 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है. 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 6111 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 88 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 97 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 16 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.

पढ़ें- बाड़मेर : 49 हजार टीके मिलने के बाद फिर शुरू 140 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण का अभियान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.

बता दें कि सोमवार को प्राप्त 830 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 21 केस बाड़मेर शहर और 10 केस बालोतरा शहर से सामने आये है जबकि 70 केस जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए है. ऐसे में अब कोरोना शहरों के साथ-साथ गांव में भी तेजी से फैल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.