शाहाबाद (बारां). शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की मुख्य सड़क पर खड़ी ट्रॉली से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई. शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के राजपुर बेहटा मुख्य सड़क मार्ग पर शाम के 7 से 8 बजे के बीच बिना ट्रैक्टर की खड़ी ट्रॉली से बाइक सवार टकराने पर दोनों की मौत हुई है.
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को शाहाबाद की एंबुलेंस 108 से शाहाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. जहां पर डॉ. महेंद्र मीणा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शाहबाद पुलिस थाना एएसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि मृतक शंकरलाल सहरिया पुत्र हजारी सहरिया (42) बेहटा का रहने वाला था और हरियाणा के फार्म पर काम करता था. फार्म से ही मोटरसाइकिल लेकर अपने घर लगभग दोपहर 1 बजे खाना खाने अपने घर बेहटा गया था. मृतक लगभग 2 बजे घर से खाना खाकर राजपुर दाढ़ी बनवाने के लिए बोल कर गया था. मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वाला मृतक बद्री सहरिया पुत्र छोटया (35) निवासी दीगोद पार हाल मुकाम राजपुर में 20 साल से दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.
यह भी पढ़ें: सीकर: NH-52 पर दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी आग, 2 गंभीर रूप से घायल
शंकर और बद्री दोनों रात के लगभग 7 से 8 बजे के मध्य राजपुर से गांव बेहटा की ओर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. लेकिन राजपुर बेहटा के मध्य लगे टॉवर के पास डस्ट से भरी बिना ट्रैक्टर के अकेली ट्रॉली खड़ी थी. ट्रॉली का एक पहिया मध्य रोड के बीच और एक नीचे था. इसी ट्रॉली से टकरा जाने के कारण बाइक सवारों की मौत हो गई. लापरवाही से खड़ी की ट्रॉली ग्राम तेलनी की बताई जा रही है. दोनों मृतकों के परिवार में अब पेट भरने की समस्या आन खड़ी हुई है. शंकर के एक बेटा और बेटी हैं. माता-पिता दोनों ही शंकर के ऊपर आश्रित थे. वहीं दूसरे मृतक बद्री के जीजा हरज्ञान ने बताया कि बद्री के दो लड़के हैं, वह दोनों ही छोटे हैं. रहने को घर भी नहीं है. ऐसे में दोनों परिवारों के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है.
यह भी पढ़ें: अलवर: पशुओं से भरी कैंटर और दूध टैंकर की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
बस्ती के विष्णु साहरिया, प्रकाश सहरिया, अनिल सहरिया, कन्हैया सहरिया, पप्पू सहरिया, हलके सहरिया, जम्मू सहरिया और क्षेत्र के मथुरा लाल सहरिया भोगीलाल सहरिया आदि ने जिला कलेक्टर से दोनों परिवारों की परेशानियों को देखते हुए तुरंत प्रभाव से मदद करने की मांग की है, जिससे बुजुर्ग मां और बाप एवं छोटे बच्चों को मदद मिल सके. एएसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.