बारां. जिले में राजनीतिक संरक्षण के चलते अतिक्रमियों के होंसले इतने बुलन्द है कि नाहरगढ़ वन क्षेत्र के परानियां के पास वनभूमि से अतिक्रमण हटाने गये रेंजर दीपक गोत्तम पर भाजपा नेता पप्पू गूर्जर व उसके बेटे ने फरसे से वार करने का प्रयास किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. वन अधिकारी दीपक गौतम के द्वारा नाहरगढ़ थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया है.
हजारों बीघा वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण
गौरतलब है कि राजनेताओं के सरंक्षण के चलते जिले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र (Kishanganj Assembly Constituency) मे स्थित हजारों बीघा वनभूमि पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) किया हुआ है. राजनेताओं के संरक्षण के चलते अधिकारी भी प्रभावी कारवाई नहीं करते हैं. जिसका परिणाम है कि अतिक्रमियों के होंसले इतने बुलन्द हो गये कि लोग अधिकारियों पर ही जानलेवा हमला करने लगे है. ऐसा ही एक मामला नाहरगढ़ वनक्षेत्र का सामने आया है. जहां भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त अतिक्रमी पप्पू गूर्जर वन अधिकारी (Forest Officer) पर फरसे से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया है.
भाजपा नेता हेमराज मीणा का नजदीकी है आरोपी
वन अधिकारी दीपक गौतम द्वारा भंवरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि पप्पू गूर्जर भाजपा नेता हेमराज मीणा का नजदीकी माना जाता है, जिसने कन्यादह रोड़ पर भी अपार वनभूमि पर अतिक्रमण कर रखा है. क्षेत्र में ऐसे हजारों बीघा वनभूमि (illegal encroachment Forest land) पर लोग खेती कर रहे हैं. मगर राजनैतिक रसूखात के चलते कोई कारवाई नहीं हो रही है. भंवरगढ़ थानाधिकारी उत्तमसिंह ने बताया कि रेंजर दीपक गौतम द्वारा जानलेवा हमले को लेकर पप्पू गूर्जर व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दी है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.