शाहाबाद (बारां). जिले के शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र के सिरसौद खुर्द गांव से मध्य प्रदेश के कपासी गांव में धनिया की फसल काटने जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 60 मजदूर घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए निजी वाहनों से केलवाड़ा चिकित्सालय में भिजवाया जा रहा है. यह हादसा मध्य प्रदेश के पाड़ोन घाटी में हुआ है. हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
फिलहाल घायलों का चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपचार करने में लगे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर केलवाड़ा पुलिस थानाधिकारी नन्दसिंह भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
घटनास्थल पर जैसे यह हादसा हुआ तो चीख-पुकार शुरू हो गई. हर कोई अपने परिजनों की सुध लेने के लिए दूरभाष के जरिए लोगों से संपर्क करने में लगे दिखाई दिए तो कोई निजी वाहनों से मौके पर परिजनों का हालचाल जानने के लिए भागते दिखाई दिए. ऐसे में हालात होने पर हर कोई घायलों की सहायता के लिए आगे दौड़ रहे हैं.
पढ़ेंः पुलिस ने किडनैपिंग गैंग का किया पर्दाफाश, फिरौती के 2 लाख भी किए बरामद
हादसों से नही ले रहे सबक
शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में ऐसे हादसे कई दफा देखने को मिलते हैं, उसके बावजूद भी यह ओवरलोडिंग वाहनों में सवारियां भरकर सड़कों पर बेखौफ दौड़ते ऐसे भाई नजर आते हैं. इनके खिलाफ यातायात पुलिस प्रशासन भी सख्ती दिखाता नजर नहीं आता है.