अंता (बारां). बीना कोटा रेलवे रूट पर बारां जिले के पास सागर से कोटा जा रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. साथ ही बता दें कि घटना यार्ड में होने के कारण मेन लाइन भी प्रभावित नहीं हुई.
रेलवे सूत्रों के अनुसार मिलिट्री की स्पेशल ट्रेन जवानों और उपकरणों के साथ सागर से कोटा ले जाई जा रही थी. गुरुवार शाम लगभग साढ़े 4 बजे एक बोगी के 4 पहिए पटरी से उतर गए. तत्काल रुप से लोको पायलट ने गड़बड़ी को भांपते हुए ट्रेन को रोक दिया.
पढ़ें- यौन उत्पीड़न से बच्चों को सावधान करेगी आईआईटी की किट
बता दें कि झालावाड़ रेलवे फाटक पहले से ही बन्द था. ट्रेन के ट्रैक पर होने के कारण मालगाडियों और बीना की तरफ से आ रही ट्रेन को रोक दिया गया. बाद में बीना-कोटा ट्रेन को करीबन ढ़ाई घण्टे बाद दूसरी लाइन क्लियर करा कर कोटा की तरफ निकाला गया. इसी स्थान पर 3 माह पहले भी मालगाड़ी का पहिया ट्रैक से उतरा था.