छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी काफी सावधानी बरत रही है. इसके चलते बारां जिले के छबड़ा उपखण्ड में कोरोना को लेकर लॉक डाउन के चलते सोमवार को भी पूरा कस्बा बंद रहा. वहीं, नियम विरुद्ध कुछ दुकानों के खुलने की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानों को बंद करवाया.
इसके साथ ही लोगों से नियम विरुद्ध दुकानें नहीं खोलने और धारा 144 का उलंघन करने पर तुरन्त मुकदमा दर्ज करने की बात कही. वहीं, लोगों की सुविधा को लेकर केवल मेडिकल, चिकित्सा सेवाएं, सब्जी फल-फ्रूट और प्रोविजन किराना राशन साम्रगी के अलावा किसी भी अन्य दुकान खोलने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें- बारां में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर, बाजार बंद, घरों में रहे लोग
वहीं एसडीएम दुर्गाशंकर मीणा, डीएसपी ओमेंद्र शेखावत, तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजारों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने और घरों में रहने की अपील की है.