बारां. जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के चंडालिया गांव का एक बालक अपने दोस्तों संग कुएं पर नहाने गया. नहाने के दौरान उसकी कुएं में डूबने से मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के संग ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद मृतक बालक को कुएं से बाहर निकाला गया.
बता दें कि परिजनों ने बालक को केलवाड़ा चिकित्सालय में ले गए. जहां डॉक्टर बालक के उपचार करने में जुट गए. लेकिन बालक के शरीर में पानी भरने की वजह से उसकी जान नहीं बचा पाए. तत्पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दैरान परिजनों ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.
पढ़ें- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलने पर मुस्लिम बुद्धिजीवियों का विरोध
जानकारी के अनुसार मामले की थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. बता दें कि आज रविवार को तेजा दशमी पर्व त्यौहार है. आदिवासी अंचल क्षेत्र में तेजा दशमी के त्यौहार को विशेष तौर पर मनाया जाता है. इस त्यौहार को लेकर हर परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ था. लेकिन इस परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है. घटना की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
पढ़ें- TMC का NRC के खिलाफ विरोध, रैलियों के साथ किया नुक्कड़ सभाओं का आयोजन
पड़ोसी रामजी लाल बंजारा ने बताया कि बच्चों के साथ हेमंत कुए पर नहाने गया था. साथ ही बताया कि आज तेजा दशमी पर्व को लेकर तेजाजी के थानक पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में ग्रामीण लोग पहुंचते हैं और तेजाजी मंदिर परिसर में लोगों का जनसैलाब उमड़ता है. सभी पूजा अर्चना करते है. लेकिन आज गांव में सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई है और चारो तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी है.