अंता (बारां). जिले के अंता क्षेत्र के भेरू पाड़ा निवासी चौथमल मेहरा शुक्रवार को अपने घर से लापता हो गया था. इसकी सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को दे दी गई थी. इसके बाद एक युवक के अंता के दायी मुख्य नहर में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही थी.
ऐसे में मृतक चौथमल के परिजनों की ओर से अपने स्तर पर दायी मुख्य नहर पर तलाशी शुरू की गई. फिर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद रविवार से एसडीआरएफ की टीम ने यहां पंहुचकर तलाशी अभियान शुरू की. लगातार 3 दिनों तक तलाशी अभियान जारी रखने पर मंगलवार दोपहर को 92 घंटे बाद युवक के शव को ढूंढ निकालने में एसडीआरएफ की टीम ने सफलता हासिल की.
पढ़ें- संतुलन खोकर पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ्तार बाइक, चालक की मौत
इसके बाद युवक के शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास पहुंचे. फिर शव को अंता अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.