अंता (बारां). शिक्षक संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित सामंत कमेटी की सिफारिश सार्वजनिक कर लागू करने की मांग की गई. यह रैली नई पेंशन योजना हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर निकाली गई.
बता दें कि शिक्षकों की रैली सीनियर स्कूल के सामने से शुरू हुई. इस रैली के दौरान 'एनपीएस हटाओ, ओपीएस लागू करो' की टोपियां लगाकर और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की गई. यह रैली कोटा-बारां रोड से गुजरती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. इस अवसर पर शिक्षक नेताओं का कहना था कि नई पेंशन योजना को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. छबड़ा प्रतिमा विसर्जन हादसा: 16 घंटे बाद मिला दूसरे किशोर का शव
जिसके बाद में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नवनंद सिंह को ज्ञापन दिया गया. वहीं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रघुवीर मीना,हरि प्रकाश मीना, कीर्ति गालव,संगीता चौहान, ओम मेरोठा, रामकिशन सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.