शाहबाद (बारां). शाहबाद तहसील के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय केलवाड़ा के छात्रों ने सड़क निर्माण की मांग की है. जिसके चलते छात्रों ने सोमवार को छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक चौहान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
अभिषेक चौहान ने बताया कि जगदीशपुरा चौराहे से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी है. सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं. जो राहगीरों की गले की फांस बनी हुई है. विगत आठ दिनों में 20 से अधिक दो पहिया वाहन चालक इन गहरे गड्ढों के शिकार हो गए हैं. सड़क में गहरे गड्ढे होने के कारण उनमें बरसाती पानी भरा रहता है.
वहीं पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. सड़क की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण छात्रों के अलावा ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर राजकीय महाविद्यालय, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित कस्बे के निजी और सरकारी विद्यालय स्थित हैं.
पढ़ें- जानें क्यों भगवान शिव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में विद्यार्थी और राहगीर इस सड़क से गुजरते हैं. इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. छात्र संघठन ने शीघ्र सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है. वहीं ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव सहित कई छात्र मौजूद रहे.