अटरू (बारां). तेलंगाना में हुई महिला की हत्या और दुष्कर्म के बाद बुधवार को अटरू नगर के गणमान्य नागरिकों की ओर से विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाकर कस्बे के लोगों से हस्ताक्षर कराये गए. बाद में नगर में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों से रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी के जी जोंजन को ज्ञापन सौपा गया है.
रामपाल मेघवाल, हिमांशु शर्मा, प्रवीण भार्गव, अंकुर सोनी के नेतृत्व में गणेश मंदिर से चला हस्ताक्षर अभियान हाटचोक खेडलीगंज चौराहा होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचा. जहां पर दुष्कर्म के हत्यारों को फांसी देने और सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए हजारों लोगों के हस्ताक्षर युक्त बैनर को उपखंड अधिकारी को सौपा गया है.
पढ़ेंः खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर
पूर्व विधायक रामगोपाल मेघवाल का कहना है कि आये दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे मामलों को गम्भीरता से लेते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
चित्तौड़गढ़ में सिंह वाहिनी संस्थान ने बढ़ती दुष्कर्म के विरोध में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया-
देश में लगातार महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के विरोध में बुधवार को सिंह वाहिनी संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने एक जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया. इसमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने और इस तरह दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सरेआम फांसी देने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार सिंह वाहिनी संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में बुधवार को हैदराबाद में एक युवती और राजस्थान के टोंक में एक 6 वर्षीय बालिका के साथ किए दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं के विरोध में एक पैदल मार्च निकाला गया. शहर से ये सभी कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचे और मानव श्रृंखला बना कर विरोध जताया.
पढ़ेंः सतीश पूनिया में समर्थकों को दिखने लगा भावी मुख्यमंत्री का चेहरा
इसके पश्चात जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया. इसमें इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को सरेआम फांसी देने की मांग की है. इस प्रदर्शन में विशेष बात ये रही कि महिलाएं और युवतियां भगवा वस्त्र धारण किये थी और केसरिया झंडा लहरा रहा था.