ETV Bharat / state

छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा, भारी पुलिस जाब्ता तैनात - छबड़ा क्राइम न्यूज

छबड़ा में चाकूबाजी की घटना को लोकर उपजा विवाद अब आगजनी तक पहुंच गया है. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने दुकानों को बस में आग लगा दी. वहीं बेकाबू होता हालात को देखकर छबड़ा में धारा 144 लगाई गई.

chhabara news, Section 144 applied
छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 8:34 PM IST

छबड़ा (बारां). चाकूबाजी की घटना को लेकर हुआ बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. छबड़ा में आज दोपहर बदमाशों ने अलीगंज बाजार, लोटा भेरू आजाद सर्किल सहित अन्य इलाकों में एक दर्जन से भी अधिक दुकानों में आग लगा दी. वहीं दूसरे पक्ष के लोगो ने भी एजाज नगर हिलव्यू कॉलोनी, जब्जी मंडी सालपुरा बस स्टैंड सहित कुछ इलाकों में स्थित दुकानें और बस तथा एक डम्पर में आग लगा दी.

छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा

पुलीस स्टाफ की कमी के चलते जहां उपद्रवी दिन भर दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना करते रहे तो वहीं छबड़ा छीपाबड़ौद अटरू बापचा समेत बारां का पुलिस बल भी बुलाया गया. इस दौरान बदमाशों ने दमकल और पुलिस पर भी पथराव किया. देर शाम बारां कलेक्टर और एसपी विनीत बंसल ने छबड़ा पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- कैसे मनाएं टीकाकरण उत्सव...राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खत्म, सेंटर्स पर लगे ताले

वहीं स्थिति बगड़ती देखकर पुलिस प्रशासन ने छबड़ा में कर्फ्यू लगाया लगा दिया है. इस दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. वहीं घटना को लेकर कोटा आईजी डॉ. रविदत्त गौड़ भी पहुंचने वाले हैं.

chhabara news, Section 144 applied
छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा

बारां के छबड़ा में शनिवार शाम को मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी की हुई घटना में जहा दो लोग गम्भीर घायल हो गए थे. तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज के गुस्साए लोगों ने कल जमकर हंगामा किया और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की थी. दोनों घायल राकेश और कमल को गम्भीर अवस्था मे उपचार को लेकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.

छबड़ा (बारां). चाकूबाजी की घटना को लेकर हुआ बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. छबड़ा में आज दोपहर बदमाशों ने अलीगंज बाजार, लोटा भेरू आजाद सर्किल सहित अन्य इलाकों में एक दर्जन से भी अधिक दुकानों में आग लगा दी. वहीं दूसरे पक्ष के लोगो ने भी एजाज नगर हिलव्यू कॉलोनी, जब्जी मंडी सालपुरा बस स्टैंड सहित कुछ इलाकों में स्थित दुकानें और बस तथा एक डम्पर में आग लगा दी.

छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा

पुलीस स्टाफ की कमी के चलते जहां उपद्रवी दिन भर दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना करते रहे तो वहीं छबड़ा छीपाबड़ौद अटरू बापचा समेत बारां का पुलिस बल भी बुलाया गया. इस दौरान बदमाशों ने दमकल और पुलिस पर भी पथराव किया. देर शाम बारां कलेक्टर और एसपी विनीत बंसल ने छबड़ा पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- कैसे मनाएं टीकाकरण उत्सव...राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खत्म, सेंटर्स पर लगे ताले

वहीं स्थिति बगड़ती देखकर पुलिस प्रशासन ने छबड़ा में कर्फ्यू लगाया लगा दिया है. इस दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. वहीं घटना को लेकर कोटा आईजी डॉ. रविदत्त गौड़ भी पहुंचने वाले हैं.

chhabara news, Section 144 applied
छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा

बारां के छबड़ा में शनिवार शाम को मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी की हुई घटना में जहा दो लोग गम्भीर घायल हो गए थे. तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज के गुस्साए लोगों ने कल जमकर हंगामा किया और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की थी. दोनों घायल राकेश और कमल को गम्भीर अवस्था मे उपचार को लेकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Apr 11, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.