छबड़ा (बारां). चाकूबाजी की घटना को लेकर हुआ बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. छबड़ा में आज दोपहर बदमाशों ने अलीगंज बाजार, लोटा भेरू आजाद सर्किल सहित अन्य इलाकों में एक दर्जन से भी अधिक दुकानों में आग लगा दी. वहीं दूसरे पक्ष के लोगो ने भी एजाज नगर हिलव्यू कॉलोनी, जब्जी मंडी सालपुरा बस स्टैंड सहित कुछ इलाकों में स्थित दुकानें और बस तथा एक डम्पर में आग लगा दी.
पुलीस स्टाफ की कमी के चलते जहां उपद्रवी दिन भर दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना करते रहे तो वहीं छबड़ा छीपाबड़ौद अटरू बापचा समेत बारां का पुलिस बल भी बुलाया गया. इस दौरान बदमाशों ने दमकल और पुलिस पर भी पथराव किया. देर शाम बारां कलेक्टर और एसपी विनीत बंसल ने छबड़ा पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- कैसे मनाएं टीकाकरण उत्सव...राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खत्म, सेंटर्स पर लगे ताले
वहीं स्थिति बगड़ती देखकर पुलिस प्रशासन ने छबड़ा में कर्फ्यू लगाया लगा दिया है. इस दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. वहीं घटना को लेकर कोटा आईजी डॉ. रविदत्त गौड़ भी पहुंचने वाले हैं.
बारां के छबड़ा में शनिवार शाम को मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी की हुई घटना में जहा दो लोग गम्भीर घायल हो गए थे. तो वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज के गुस्साए लोगों ने कल जमकर हंगामा किया और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की थी. दोनों घायल राकेश और कमल को गम्भीर अवस्था मे उपचार को लेकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.