बारां. शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में 2 दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर मकान धराशायी हो गएं. नदी-नाले उफान पर रहने से कई गांवों का संपर्क कटा गया है. साथ ही बारिश के चलते लोगों का समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं नदी-नाले उफान पर हैं. इससे गांवों में आवागमन बाधित हो गया है.
बता दें जिले में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कें दरिया बन गई हैं. साथ ही नदी-नाले उफान पर रहने से लोगों की आवाजाही ठप्प हो गई है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई स्थानों पर तेज बारिश के चलते कच्चे मकान भी धराशायी हो गए हैं तो कई स्थानों पर बिजली के पोल गिरने से बिजली गुल पड़ी हुई है. जिसके चलते लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें. अलवर: हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामले में परेशान पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या
बारिश के वजह से आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.